नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा मलेशिया दौरे पर
नई दिल्ली। चेयरमैन चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी (सीओएससी) और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी १५ अप्रैल तक मलेशिया की सद्भावना यात्रा पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मजबूत बनाना और उनमें बढ़ोतरी करना है।
इस दौरे से भारत और मलेशिया के मध्य रक्षा संबंधों को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अपनी यात्रा के दौरान एडमिरल लाम्बा रक्षा उपमंत्री, चीफ ऑफ रॉयल मलेशियन डिफेंस फोर्सेज के साथ- साथ मलेशिया की सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे।
भारत और रॉयल मलेशियाई नौसेना प्रशिक्षण, परिचालन वार्ता के साथ-साथ हिंदमहासागर नौसेना गोष्ठी, मिलान और एडीएमएम प्लस जैसे विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर बातचीत करने के संबंध में सहयोग करती हैं। दोनों नौसेनाओं के युद्धपोत मैत्री संबंध मजबूत करने के लिए एक दूसरे के बंदरगाहों का दौरा भी करते हैं।