NCR में बाबा रामदेव खोलेंगे आर्मी स्कूल, 1000 बच्चों को मिलेगा दाखिला

Baba Ramdev

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलेंगे। इसका एलान खुद बाबा रामदेव ने किया। पतंजलि की भविष्य की योजना बताते हुए कहा कि अब अव वो शिक्षा और रिसर्च में चैरिटी वर्क करेंगे।

उन्होंने सैनिकों के बच्चों के लिए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने की बात भी कही है। बाबा रामदेव ने कहा एनसीआर में सैनिक स्कूल खोला जाएगा। इस स्कूल में सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई निशुल्क होगी। आर्मी स्कूल में १००० बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।

इससे पहले पत्रकार वार्ता कर पतंजलि के बीते वित्त वर्ष के कारोबारी परिणाम की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पतंजलि का टर्नओवर १०५६१ करोड़ रुपये हो गया है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पतंजलि का मुनाफा १०० फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है। कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य के चलते पतंजलि नोएडा और नागपुर में प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। योजना के तहत नोएडा में ४०० एकड़ ज़मीन खरीदी है। पतंजलि के सभी उत्पाद  एफएसएसएआई मानकों के मुताबिक है।

About The Author