नया साल: बिना फास्टैग वाहनो पर दोगुना टोल आज से
नई दिल्ली। आज से देशभर में हाईवे पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पूरी तरह ऑटोमेटेड हो जाएंगे। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कलेक्शन फास्टैग के जरिए ही होगा। एक जनवरी से बिना फास्टैग सफर करने पर दोगुना टोल देना होगा।
दीदारगंज टोल प्लाजा के पास फास्टैग व्यवस्था लागू करने की विशेष तैयारी की गई है। 20 किलोमीटर तक हर दिन सफर करने वालों के लिए मंथली पास भी जारी किया जाएगा। कार मात्र 275 रुपये में एक महीने में अनगिनत बार टोल से आ-जा सकेगी। 50 किलोमीटर तक आने-जाने वालों के लिए अलग से मंथली पास की व्यवस्था की गई है।
टोल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि दीदारगंज टोल प्लाजा से हर दिन 20 से 22 हजार गाड़ियां गुजरती है। इसमें आठ हजार से अधिक लोग फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए टोल प्लाजा पर भी फास्टैग रिचार्ज की व्यवस्था रहेगी। मोटरसाइकिल और ऑटो को टोल से मुक्त रखा गया है।
इस सिस्टम से गाड़ी टोल-प्लाजा से होकर गुजरेगी तो, वहां लगा सेंसर फास्टैग चिप को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की मदद से रीड करेगा और निर्धारित राशि वॉलेट से कट जाएगा। इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता। इससे जाम की समस्या में भी कमी आएगी।
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टेक्नोलॉजी है, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है। फास्टैग को भी प्री-पेड कार्ड की तरह रिचार्ज करना पड़ता है। रिचार्ज के लिए कई ऑनलाइन पेमेंट कंपनियां ग्राहकों को सुविधा दे रही है। इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां कैशबैक भी दे रही हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक, फोनपे, पेटीएम सहित कई बैंक कैशबैक दे रहे हैं। फास्टैग की चिप स्टीकर के रूप में गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगती है।