अब रीयल लाइफ में भी सास बनने वाली हैं स्मृति ईरानी

Smriti Irani

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब रीयल लाइफ में भी सास बनने वाली हैं। उनकी बेटी की सगाई हुई है, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और अपने दामाद की एक नई तस्वीर पोस्ट की है और अपने फैंस से शुक्रिया कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री और टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ने अपने दोस्त अर्जुन भल्ला से हाल ही में सगाई की है। इसकी जानकारी स्मृति ईरानी ने दी थी। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी बेटी और दामाद की एक नई तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा कि मैं, जुबिन और हमारा पूरा परिवार शैनेल और अर्जुन को दी गई आप सबकी शुभकामनाओं से सराबोर हो गया है, मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि हमें उन लोगों ने भी प्यार भरे संदेश दिए जिनसे हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई है। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने विश किया है। हम आप सभी के प्यार से अभिभूत हैं और हम सभी अपने बच्चों की खुशियों के लिए प्रार्थना करते हैं। आप लोग मेरी सास वाली वापसी से खुश हैं। हमेशा यूं ही हंसते रहिए। आखिरकार अब अंत दामाद पर होगा बहू पर नहीं।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बटी शैनेल की सगाई का ऐलान किया था। स्मृति ईरानी ने बेटी और अपने होने वाले दामाद की तस्वीरें भी साझा की थीं। स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद का नाम अर्जुन भल्ला है।

About The Author