NSUI राम मंदिर के लिए जुटा रही है चंदा: मनीष तिवारी

नई दिल्ली। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा किया जा रहा चंदा कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है। राजस्थान में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया है। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर इसका विरोध किया है। उन्होंने पार्टी के अंदर कोर मुद्दों पर मंथन की कमी की बात कही है।

कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘NSUI द्वारा राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करना एक बार फिर कोर मुद्दों पर कांग्रेस के अंदर संवाद की जरूरत को उजागर करता है। कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है, क्या सेक्युलर का मतलब चर्च और सरकार को अलग करना है या सर्व धर्म संभाव का पालन करना है?

बीते दिनों ही ये बात सामने आई थी कि राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान NSUI ने चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया है। हालांकि, राजस्थान एनएसयूआई  के अभिषेक चौधरी का कहना है कि उनका अभियान भाजपा-आरएसएस के खेल को उजागर करने का है। उन्होंने कहा कि हमारी आंखों में श्रद्धापूर्वक दिया गया चंदा बराबर है और इसमें अमीर-गरीब का कोई फर्क नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस में राम मंदिर के चंदे को लेकर तीखी टिप्पणी देखने को मिली है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने एक बयान में कहा था कि भाजपा के नेता चंदे के नाम पर पैसा इकट्ठा करते हैं और शाम को उस पैसे से शराब पी जाते हैं।

अब तक मंदिर के नाम पर जो पैसा इकट्ठा हुआ उसका हिसाब दिया जाना चाहिए। भूरिया के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था। भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि चंदे के तौर पर इकट्ठा की गई राशि सीधे मंदिर के ट्रस्ट में जाती है।