धीरे-धीरे कारोबार करने की अनुमति मिले: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन लाखों किसानों, प्रवासी श्रमिकों और दिहाड़ी मजूदरों के लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आया है। जिससे ‘चतुराई’ से निपटने की जरूरत है और धीरे-धीरे काम-धंधों को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सभी को कष्ट दे रहा है। लाखों किसानों, प्रवासी मजदूरों एवं व्यापार करने वालों को यह अनकहा दुख और पीड़ा दे रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि इस लॉकडाउन से ‘चतुराई’ से आगे निकले की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोरोना के हॉटस्पॉट पर ज्यादा से ज्यादा जांच करने और धीरे-धीरे कारोबारी गतिविधियों को मंजूरी दी जाए। उनके इस ट्वीट को करीब 14 हजार लाइक्स मिले हैं।