कोरोना टीके पर तीसरे चरण का परीक्षण शुरू

coronavirus1

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए दिल्ली के अस्पतालों में टीके पर तीसरा परीक्षण शुरू हो गया है। एम्स के अलावा जीटीबी अस्पताल में करीब 4000 लोगों को टीके की डोज दी जाएगी। भारत बायोटेक कंपनी के स्वदेशी टीके पर यह परीक्षण शुरू हुआ है।
एम्स सूत्रों के अनुसार तीसरे चरण के तहत डोज देना शुरू हो चुका है।

इस चरण में स्वस्थ लोगों के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय, किडनी और लिवर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी शामिल किया है। यह अंतिम चरण होने के चलते टीका पर बहुपरीक्षण किया जा रहा है, ताकि बाजार में टीका उपलब्ध होने के बाद किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों से बचा जा सके।
जीटीबी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनके यहां 2 से 3 दिन में टीके की डोज देनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए पंजीयन भी किया जा रहा है। अभी तक पहला और दूसरे चरण का परीक्षण दिल्ली एम्स में हुआ था, लेकिन तीसरे परीक्षण के लिए उनके अस्पताल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीटीबी में अब तक सैकड़ों संक्रमितों को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है, लेकिन यहां कोरोना मरीजों की मृत्युदर भी अधिक है।