Free Ration: पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट, 2028 तक फ्री मिलेगा राशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 5 किलो (2kg गेहूं और 3kg चावल) मिलता है. लाभार्थियों को यह अनाज फ्री में मिलता है.

PM Garib Kalyan Anna Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशभर के 80 करोड़ गरीब लोगों को शनिवार को दिवाली का शानदार तोहफा दे दिया हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत मिलने वाले फ्री राशन (3kg चावल, 2 kg गेंहू) को अगले 5 साल के लिए यानि 2028 तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया हैं. इस योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब लोगों को सरकार की ओर से राशन दिया जाता है. योजना के विस्तार का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब एक सप्ताह बाद दिवाली का त्योहार है.

पीएम का छत्तीसगढ़ में ऐलान

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने फ्री राशन स्कीम को पांच साल बढ़ाने का ऐलान किया. छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने वाला है. ऐसे में पीएम मोदी के ऐलान को चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

कोरोना में हुई थी शुरुआत
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बाद पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी. कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन समेत कई सख्त पाबंदियां लगाई गई थीं. उससे लोगों की आजीविका पर असर हुआ था. खासकर गरीबों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया था. ऐसे में पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने गरीब आबादी की मदद के लिए फ्री राशन स्कीम की शुरुआत की थी. बताया जाता है कि इस योजना का लाभ 80 करोड़ देशवासी उठा रहे हैं.

दिसंबर 2023 में ख़त्म हो रहा था समय
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 5 किलो (2kg गेहूं और 3kg चावल) मिलता है. लाभार्थियों को यह अनाज फ्री में मिलता है. इससे पहले केंद्र सरकार ने 30 जून 2020 को शुरू किया था. उसके बाद इसे कई मौकों पर बढ़ाया जा चुका है. अभी यह योजना दिसंबर 2023 में यानी अगले महीने समाप्त होने वाली थी. अब 5 साल के विस्तार के बाद लोगों को दिसंबर 2028 तक इस योजना का लाभ मिलता रहेगा.