बैठक में घर पर बना मास्क पहने दिखे पीएम मोदी

pm-modi

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के अब तक 7000 से ज्यादा लोग संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की हैं। जिसमें पीएम मोदी मास्क पहने नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने मास्क पहना हुआ था। पीएम मोदी ने इस बैठक में गमछे को मास्क बनाकर पहना हुआ था और मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे।

पीएम मोदी का ये कदम उस संदेश के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें बार-बार ये कहा जा रहा है कि अगर किसी के पास क्लिनिकल मास्क या दूसरा कोई मास्क उपलब्ध न हो तो वे घर पर बना मास्क या किसी साफ कपड़े को ही मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो आप सभी के लिए 24*7 उपलब्ध है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी।

About The Author