पीएम मोदी ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन के पिता से की बात

नई दिल्ली। युद्धग्रस्त यूक्रेन में बमबारी में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई है। भारतीय छात्र की मौत से देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पिता से आज बात की।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पिता से बात की। प्रधानमंत्री ने भारतीय छात्र की मौत के बाद परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट के जरिये छात्र की मौत की पुष्टि की थी। मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई।’ मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है। इसने कहा, ‘हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

इस त्रासदी का पता चलने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी मृतक भारतीय छात्र के पिता ज्ञानगौदर को फोन किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
बोम्मई ने ज्ञानगौदर को आश्वस्त किया कि वह उनके बेटे की पार्थिव देह को भारत वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री ने उन्हें यह भी बताया कि वह विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं।