पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस पर पहनी जामनगर की खास पगड़ी

DSC_3838

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए खास तरह की पगड़ी का चुनाव किया है। पीएम मोदी ने इसबार गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी है। मीडिया के मुताबिक, जामनगर के शाही परिवार की तरफ से ऐसी पगड़ी उन्‍हें तोहफे में दी गई थी। मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आते है।

पिछले साल उन्‍होंने ‘बंधनी’ पहनी थी जो कमर तक है। केसरिया रंग की पगड़ी में पीला रंग भी समाहित था। 2015 से लेकर अभी तक हर साल गणतंत्र दिवस पर मोदी खास तरह की पगड़‍ियां पहने दिखे हैं। एक नजर उनके गणतंत्र दिवस लुक पर।

प्रधानमंत्री मोदी 72वें गणतंत्र दिवस पर जामनगर की पगड़ी पहने नजर आए। उन्‍होंने इंडिया गेट पर स्थित नैशनल वॉर मेमोरियल जाकर वीरगति प्राप्‍त करने वाले देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बंधनी’ को चुना था। केसरिया रंग की पगड़ी का एक सिरा कमर तक जा रहा था। 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीली पगड़ी पहनी थी। उसमें हरा रंग भी समाहित था और कुछ सुनहरी रेखाएं भी थीं। साथ ही उन्‍होंने स्‍लीवलेस बंदगला जैकेट और सफेद कुर्ता पहना हुआ था।

साल 2018 के गणतंत्र दिवस के दौरान पीएम मोदी की पगड़ी कई रंगों वाली थी। उनका पॉकेट स्‍कवायर भी बहुरंगी था। मोदी ने उस साल क्रीम रंग का कुर्ता और काले रंग की बंदगला जैकेट को समारोह के लिए चुना था।

साल 2017 में पीएम मोदी ने पगड़ी के लिए गुलाबी रंग चुना। इसमें एक बॉर्डर था और साथ ही सिल्‍वर रंग की भी छाप थी। मोदी ने सफेद डॉट्स वाली ब्‍लैक स्‍लीवलेस जैकेट पहन रखी थी।

About The Author