PM Modi Election: पीएम मोदी 5 राज्यों में कुल 35 रैलियों को करेंगे संबोधित
PMO के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
PM Modi Addressing Political Rally: केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में चुनावों होना तय हो चुका है. भाजपा की तरफ से इन चुनाव के पोस्टर व्बॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाए गए हैं. पीएम मोदी 5 राज्यों में कुल मिलाकर 35 रैलियां करेंगे. इनमें से मध्यप्रदेश में कुल 11 रैलियां राजस्थान में 10 रैलियां, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 6-6 रैलियां और मिजोरम में एक रैली को संबोधित करेंगे.
PMO के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. पीएम शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी यहां पर किसी सियासी रैली को संबोधित करने नहीं जा रहे हैं बल्कि वह सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह को मनाने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वह स्कूल में एक बहुद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे और इसका वार्षिक पुरस्कार विशिष्ट पूर्व छात्रों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रदान करेंगे. मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे.
सिंधिया स्कूल की स्थापना ग्वालियर के तत्कालीन रजवाड़े ने 1897 में की थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के एक प्रमुख नेता हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.