Rozgar Mela: पीएम मोदी आज 51 हज़ार लोगों को देंगे अपॉइंटमेंट लेटर, जानिए क्या खास

नेशनल मीडिया सेंटर में सुबह 10.15 बजे पीएम मोदी विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और संस्थानों में नवनियुक्त रिक्रूटर्स को उनके नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

PM addressing after flagging off the inaugural run of nine Vande Bharat Express trains via video conferencing on September 24, 2023.

Government Job Joining Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 26 सितंबर को दिल्ली में रोजगार मेला कार्यक्रम में 51 हज़ार नवनियुक्त रिक्रूटर्स को अपॉइंटमेंट लेटर देने जा रहे है. दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर (Natonal Media centre) में इस कार्यक्रम को रखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये नियुक्ति पत्र देंगे.

नेशनल मीडिया सेंटर में सुबह 10.15 बजे पीएम मोदी विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और संस्थानों में नवनियुक्त रिक्रूटर्स को उनके नियुक्ति पत्र बांटेंगे. वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन अपॉइंटमेंट लेटर का बंटवारा किया जाएगा.

मालूम हो कि पिछली बार 28 अगस्त 2023 को रोजगार मेला आयोजित हुआ था, तब इसमें 51,000 युवाओं को देश में सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए थे. इस दिन मुख्य रूप से गृह मंत्रालय 0में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्तों को ज्वॉइंनिंग लेटर दिया गया था.

इसके तहत CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB और दिल्ली पुलिस में युवाओं को भर्ती दी गई थी. देश में 28 अगस्त तक 8 रोजगार मेला आयोजित किए जा चुके थे और तब तक कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए. इसके बाद 28 अगस्त को आयजित रोजगार मेला में 51,000 लोगों को ज्वॉइनिंग लेटर दिए गए जिसका अर्थ है कि कुल 6 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए थे.