दिल्ली हिंसा पर बोले पीएम, विकास हमारा मंत्र, एकता-सौहार्द की आवश्यकता

Pm modi

pm modi

नई दिल्ली। संसद भवन में मंगलवार को बजट सत्र से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली हिंसा का मुद्दा छाया रहा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शांति और सौहार्द पर विशेष बल दिया।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास हमारा मंत्र है और विकास की पहली आवश्यकता एकता एवं सौहार्द है। पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसदों को समाज में शांति, सौहार्द और एकता सुनिश्चित करने के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ दल ऐसे हैं जो पार्टी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश हित को पार्टी हित से ऊपर बताते हुए कहा कि विकास हमारा मंत्र है और विकास की पहली आवश्यकता एकता एवं सौहार्द है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दल हित से बड़ा देश है और अगर वह भारत माता की जय बोलते हैं तो सवाल उठाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें देश हित की लड़ाई लड़नी है, हमें देशहित को बड़ा रखना है, दल हित को पीछे रखना है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में ‘बू’ आती है जो अत्यंत दुखद है। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी सांसद मौजूद थे।

About The Author