सूचना साझा करने से आती है बिजली, दबाने से नहीं: पीयूष

0

नई दिल्ली। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार २४/७ किफायती, गुणवत्ता सम्पन्न और बिना बाधा के देश को बिजली देने की तैयारी के काम में लगी है। पीयूष गोयल ‘ऊर्जा मित्र एप्प’ लांच कर रहे थे और ग्रामीण फीडर निगरानी योजना का उद्घाटन कर रहे थे।

गोयल ने कहा कि आज बिजली सूचना साझा करने से आती है, सूचना को दबाये रखने से बिजली नहीं आती। ऊर्जा मित्र नागरिकों को बिजली सप्लाई पर वास्तविक समय में सूचना साझा करने का अधिकार प्रदान करता है। यह एप्प अपनी किस्म का पहला एप्लीकेशन है, जिसमें सेंट्रल प्लेटफार्म, वेब पोर्टल तथा मोबाइल एप्प है।

SMS/E-mail/पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से देश के शहरी/ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली कटने की सूचना के लिए सुविधा है। गोयल ने मंत्रालय के अधिकारियों से और अधिक मेहनत करने और बिजली कटौती शून्य करने और उसके परिणाम स्वरूप 24/7 सभी को बिजली देने के काम को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की अवधि और कारण की पहले से सूचना उपलब्ध होगी। उपभोक्ता देश के किसी भाग में बिजली कटौती को वास्तविक समय पर देख सकेंगे। अपने क्षेत्र में बिजली कटौती की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत हेल्पलाइन नम्बर १९१२ पर भी दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *