राष्ट्रपति ने सर्जिकल स्ट्राइल के जांबाजों को शौर्य चक्र से नवाजा

1

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Shaurya Chakra to Paratrooper Abdul Qayum at the Defence Investiture Ceremony–II, at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi on April 06, 2017.

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल नियंत्रण रेखा पार (LOC) किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले सैन्य अधिकारियों को शुक्रवार को शौर्य चक्र से नवाजा। राष्ट्रपति ने जनवरी, २०१६ में पठानकोट में आतंकवादियों के शवों से आईईडी बरामद करते समय शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन एक को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया।

इन वीर जाबाजों को इनके साहसिक कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया है। मेजर रजत चंद्र ने लक्षित हमले के दौरान २ आतंकियों को ढेर किया था, जबकि कैप्टन आशुतोष कुमार ने ४ आतंकियों को मौत के घाट उतारा था।

दोनों जवान ४ पैरा स्पेशल फोर्सेज के हैं, जिन्होंने भारत की ओर से पिछले साल सितंबर में सीमा पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लिया था। ९ पैरा स्पेशल फोर्सेज के मेजर दीपक उपाध्याय और पैराट्रूपर अब्दुल कयूम को भी सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया है।

1 thought on “राष्ट्रपति ने सर्जिकल स्ट्राइल के जांबाजों को शौर्य चक्र से नवाजा

  1. Hey there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Thanks! You
    can read similar blog here: Wool product

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *