राष्ट्रपति प्रणब द्वारा ‘रील’ को सम्मान
नई दिल्ली। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) को ‘इन्डिविजुअल लीडरशिप कैटेगरी’ में ‘स्कोप एक्सीलेंस अवार्ड’ एवं ‘अनुसंधान, नवाचार व तकनीकी विकास’ के लिए कम्पनी को ‘स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड २०१४-१५’ से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा यह पुरस्कार रील के प्रबन्ध निदेशक, ए.के.जैन ने ग्रहण किया। स्कोप द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते एवं केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो अन्य गणमान्य अतिथियों कि उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्कोप द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को देश के आर्थिक, आद्यौगिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिये जाते है। इस अवसर पर भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग की सचिव श्रीमती सीमा बहुगुणा भी उपस्थित थी।
रील के प्रबंध निदेशक ए.के.जैन ने बताया कि रील, केन्द्रीय भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन ’’मिनी रत्न’’, ’सी’ श्रेणी का सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। वर्श १९८१ मे स्थापना के बाद से ही कंपनी निरतंर बेहतर ट्रैक रिकार्ड के साथ पेशेवर प्रबन्धन और लाभदायक पथ पर अग्रसर है।