आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी, सब्जी विक्रेताओं से की बातचीत

Rahul Gandhi Azadpur Mandi

Rahul Gandhi Azadpur Mandi

New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार सुबह अचानक दिल्‍ली की आजादपुर मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने सब्जी ‎विक्रेताओं और मौजूद मजदूरों से बातचीत की। राहुल गांधी का यह दौरा अचानक ही हुआ, वह सभी को चौंकाते हुए सब्जी मण्डी पहुचे। आजादपुर मंडी में राहुल गांधी को पाकर सब्‍जी विक्रेता और मजदूर चौंक गए।

लोग उनके चारों तरफ आकर खड़े हो गए। राहुल गांधी आजादपुर मंडी में ऐसे समय पहुंचे हैं जब टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वह सुबह करीब 4 बजे मंडी पहुंचे और उन्‍होंने सब्‍जी विक्रेताओं और मजदूरों से उनकी समस्‍याओं के बारे में पूछा।राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था।

इसमें दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता रोते हुए दिख रहा था। वीडियो में सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने आंसू भरी आंखों से कहा ‎कि टमाटर बहुत महंगे हैं। मेरे पास इसे खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। परेशान किसान ने कहा, हमें यह भी पता नहीं है कि हम इसे किस कीमत पर बेच पाएंगे।

उनका कहना था ‎कि अगर टमाटर बारिश में भीग गए या स्टॉक में कुछ हो गया, तो हमें नुकसान होगा। विक्रेता ने कहा कि महंगाई ने उसे निराशाजनक स्थिति में डाल दिया है। वह प्रतिदिन 100-200 रुपये भी नहीं कमा सकते हैं। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है।

महंगाई और टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर पिछले कुछ समय से राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं। बीते दिनों उन्‍होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी है। गरीब भोजन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।