कोहरे से निपटेगी रेलवे, ट्रेन पर लगेगी फॉग डिवाइस

0

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से ट्रेनों के आवागमन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। ट्रेनों के देरी से चलने पर रेलवे मेसेज भेजकर यात्रियों को सूचित करेगा। साथ ही उत्तर रेलवे की सभी 1700 ट्रेनें फॉग डिवाइस से लैस होकर चलेंगी। इसका फायदा यह होगा कि कोहरे के दौरान भी यात्री सुरक्षित सफर कर सकेंगे। घने कोहरे के दौरान अगर कोई ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी।

यात्रियों के मोबाइल पर मेसेज भेजकर बताया जाएगा कि उनकी ट्रेन देरी से चल रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर 24 घंटे कैटरिंग की सुविधा होगी। रेलवे पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह का कहना है कि कोहरे के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए खास इंतजाम किया जाएगा। इस साल ट्रेनों के समयानुसार चलने के मामले में 15 प्रतिशत सुधार दर्ज किया गया है। पिछले साल 56 प्रतिशत ट्रेनें समय चली थीं जो अब यह बढ़कर 71 प्रतिशत तक पहुंच गया है। त्योहारी मौसम में 101 स्पेशल ट्रेनें चला कर यात्रियों की राह आसान की गई।

टीपी सिंह का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद उत्तर भारत में कोहरा शुरू होने की उम्मीद है। इससे निपटने के लिए रेलवे ने सेंटर फॉर रेलवे इनफारमेंशन सिस्टम (कृस) के साथ मिलकर यह व्यवस्था की है कि अगर कोई ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा देरी से चलती है तो इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी।

  • रेलवे की तैयारी
    रात 11 बजे से 7 बजे तक ट्रैक पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।
    सिग्नल बोर्ड को पेंट किया जाएगा।
    ट्रेन के पीछे एलईडी इंडिकेटर लगाया जाएगा।
    ओएचई की सफाई की जा रही है।
    डेटोनेटर बिछाने के लिए फॉगमैन की तैनाती की जाएगी।
    कोहरे के दौरान देरी से चलने वाली ट्रेनों में देर तक ड्यूटी के लिए अतिरिक्त कर्मचारी उपलब्ध कराएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *