Covid-19 वेकसीन एवं दवाई पर शोध जारी: हर्षवर्धन

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड 19  वेकसीन एवं दवाई पर शोध जारी है। वर्तमान में कोरोना वायरस  के लिए कोई स्पेसिफिक विशिष्ट दवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रत्येक नागरिक से कहना चाहता हूं, बिना सोचे समझें कोई भी दवा न खाएं चूँकि इसके साइड इफ़ेक्ट भी होते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड 19 पर जल्द ही एंटी बॉडी टेस्ट किट उपलब्ध होंगी। हमारी सरकार और सहयोगी संस्थाएं इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।

उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देंने की अपील की और बताया कि देश में दवाईयों की कहीं कोई कमी नहीं है।नियमित  प्रेस वार्ता में पहले ही यह जानकारी दी गई कि मांग के अनुरूप सरकार के पास वर्तमान में तीन गुना ज्यादा एच सी कियू दवाइयाँ उपलब्ध हैं, जबकि प्राइवेट सेक्टर में यह  एक करोड़ से ज्यादा हैं।

उन्होंने लोगों से कहा कि वे दुनिया के परिप्रेक्ष्य में भारत को देखें और सोशल डिसटेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का सही तरह से पालन करें। हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे। डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि कोविड 19 को लेकर  शहर से ज्यादा गांव के लोग जागरूकता दिखा रहे हैं। लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले शहरों में अधिक देखने को मिले हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे लॉक डाउन को आशीर्वाद की तरह लें और इस दौरान घर में फीजिकल एक्टिविटीस और सही खान-पान पर ध्यान दें। साथ ही कुछ अच्छी आदतें भी डाल लें।

वीडियो कोनफरेंसिंग के माध्यम से जाने माने आध्यात्मिक गुरू सतगुरु से कोविड 19 पर चर्चा करते हुए डॉ हर्ष वर्धन ने  कहा कि इस संकट से निपटने के अभियान में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टरों के साथ किसी भी  प्रकार की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चर्चा के दौरान सतगुरु ने कोविड 19 को युद्ध करार देते हुए कहा कि दुश्मन इंसान के अंदर है। उन्होंने भी देशवासियों से राष्ट्रहित में लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।