जांच के बाद घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे रॉबर्ट वाड्रा

Robet Vadra

नई दिल्ली। व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर शुक्रवार को कोरोना वायरस की जांच कराई है। डॉक्टरों ने उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, वह जांच रिपोर्ट आने तक घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे।

रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार शाम को एयरपोर्ट से लौटकर सीधे अस्पताल आए। उनके साथ एक डॉक्टर भी मौजूद थे। वाड्रा स्पेन से लौटे हैं। एहतियात के तौर पर उन्होंने अपनी जांच कराई है।

डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नमूना लेकर उन्हें सीधे घर भेज दिया गया है। वह मास्क लगाकर अस्पताल आए थे। लक्षण न होने के बावजूद उन्होंने एहतियात के तौर पर जांच कराई थी।

About The Author