RS चुनाव: हरिवंश, सिंधिया सहित कई दिग्गजों का चुना जाना तय

loksabha

नई दिल्ली। राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को होने वाले मतदान के लिए नामांकन समाप्त हो गया है। राज्यसभा के चुनाव को लेकर सियासी दल राज्यों से केंद्र तक सियासी गुणा भाग में जुटे हैं। भाजपा ने सहयोगी पार्टी के रामदास आठवले को छोड़कर पार्टी के वर्चस्व वाली सभी सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। कांग्रेस ने कुमारी सैलजा और मोतीलाल वोरा जैसे वरिष्ठ नेता का टिकट काटकर दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।

इस चुनाव में दिग्विजय सिंह, शरद पवार, बिहार से हरिवंश नारायण सिंह, मप्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों का चुना जाना तय है। इस चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सिंधिया पर सबकी नजरें टिकी हैं। उन्होंने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, निवर्तमान राज्यसभा सदस्य प्रभात झा व अन्य नेता मौजूद रहे है।

वहीं, बिहार में भाजपा ने वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर की जगह उनके बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दिया। हिमाचल से इंदु गोस्वामी और राजस्थान से राजेंद्र गहलोत को मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र में शिव सेना ने युवा चेहरे के रूप में प्रियंका चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने गुजरात से शक्तिसिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को टिकट दिया है। मप्र से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ से फूलोदेवी नेताम और केटीएस तुलसी, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को टिकट दिया है। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के सभी 4 प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है।

  • 26 को मतदान और शाम को परिणाम
    55 सीटों में महाराष्ट्र की 7, ओडिशा की 4, तमिलनाडु 6, पश्चिम बंगाल 5, आंध्र प्रदेश 4, तेलंगाना 2, असम 3, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 2, गुजरात 4, हरियाणा 2, राजस्थान 3, मध्यप्रदेश 3 व मणिपुर, मेघालय और हिमाचल की एक-एक सीटों के लिए नामांकन भरा गया। 16 मार्च तक नामांकन पत्र की जांच और 18 मार्च को नाम वापसी का आखिरी दिन है। 17 राज्यों की इन सीटों पर 26 मार्च को शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना और शाम को नतीजे घोषित होंगे।

About The Author