Mohan Bhagwat: मोहन भागवत ने धर्मांतरण और लव जिहाद पर लगाम लगाने के लिए RSS को दिए निर्देश

लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए समाज को जागरुक करना जरूरी है.

RSS Chief Mohan Bhagat

RSS Chief Mohan Bhagat

Mohan Bhagwat On Love Jihad: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 दिनों के दौरे पर आये हैं. उन्होंने यहां RSS की बैठक में हिस्सा और स्वंयसेवकों की परेशानिया सुनी. उन्होंने धर्म परिवर्तन और लव जिहाद पर चिंता व्यक्त की है. भागवत ने संघ के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन दोनों मुद्दों को आक्रामक तरीके से लोगों के सामने उठाना चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इस पर अंकुश लगाया जाए.

मोहन भागवत ने कहा, “धर्म परिवर्तन का खतरा ग्रामीण इलाकों में कहीं ज्यादा है, जो भारी चिंता का कारण है. हमें खासतौर पर उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जहां राष्ट्रविरोधी और असामाजिक तत्व सक्रिय थे.” मोहन भागवत लखनऊ में चार दिनों के दौरे पर हैं.

संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर उन इलाकों में जहां पर असामाजिक और राष्ट्र विरोध तत्व सक्रिय हैं, लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए काम किया जाएगा.

मोहन भागवत ने आरएसएस कार्यकर्ताओं से कहा, “लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए समाज को जागरुक करना जरूरी है. संघ की शाखाएं जहां पहुंचती हैं वहां पर इस तरह की समस्या अपने आप खत्म हो जाती हैं. इसलिए शाखाओं को लेकर हर तबके और क्षेत्र में पहुंचना है.

उन्होंने कहा, “संघ के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है, वह खुद हिंदुओं के बीच धर्मांतरण के बारे में बताएं, उन्हें जागरूक करें. सबसे पहला काम हो सबको जागरूक करना. संघर्ष की बजाए संवाद का रास्ता चुनें ताकि संघ को लेकर बेवजह विवाद न खड़ा हो.