SC कॉलेजियम ने दी हाईकोर्ट के जजों के लिए 51 नामों को मंजूरी
नई दिल्ली। देश के १० हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने ५१ नामों की अनुशंसा की है। भारत के प्रधान न्यायाधीश जे। एस. खेहर की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मेमोरेन्डम ऑफ प्रोसीजर (एमओपी) को अंतिम रूप देने के बाद नामों को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न उच्च न्यायालयों के कॉलेजियम से मिले ९० नामों में से ५१ नामों को कॉलेजियम ने मंजूरी दी है। सूत्रों ने बताया कि ५१ में से २० न्यायिक अधिकारी हैं और ३१ वकील हैं। कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, पटना हाईकोर्ट, हैदराबाद हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए नामों की अनुशंसा की है।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसाओं से अगर केंद्र सरकार सहमत होती है, तो जम्मू-कश्मीर, झारखंड, गौहाटी और सिाqक्कम को भी न्यायाधीश मिलने की उम्मीद है।