SC ने राजीव गांधी हत्याकांड पर CBI से मांगी रिपोर्ट

0

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड पर सीबीआई से रिपोर्ट मांगी है। राजीव गांधी हत्याकांड के एक दोषी एजी पेरालिवरन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया कि सीबीआई ने राजीव गांधी की हत्या के पीछे बड़ी साजिश की जांच नहीं की है। मामले की अगली सुनवाई १६ अगस्त को होगी।

पेरालिवरन की इस याचिका पर जस्टिस रंजन गोेगोई की अध्यक्षता में सर्वाेच्च न्यायालय की एक पीठ ने सुनवाई की। उसने पूरे मामले की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है।

टाडा कोर्ट ने पेरारिवलन को राजीव गांधी की हत्या का दोषी माना था और फांसी की सजा सुनाई थी। इसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था। हालांकि बाद में दया याचिका के निपटारे में हुई देरी को आधार बनाते हुए कोर्ट ने फांसी को सजा को उम्र कैद में तब्दील किया।

पेरारिवलन ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी ने कुछ लोगों को बचाने की कोशिश की है और कई लोगों के खिलाफ मामले को बंद किया है। सीबीआई को लिट्टे के अलावा भी अन्य संगठनों की तहकीकात करनी चाहिए थी, मगर नहीं की।

गौरतलब है कि २१ मई, १९९१ को श्रीपेंरबदूर के नजदीक एक आत्मघाती हमलावर द्वारा राजीव गांधी की हत्या की गई थी और इस मामले में पेरारिवलन समेत सात लोगों को दोषी करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *