सीन‍ियर IPS संजय अरोड़ा बने ITBP के नए महानिदेशक

नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नए महानिदेशक के रूप में मंगलवार को तम‍िलनाडु कैडर के 1988 बैच के सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारी संजय अरोड़ा ने पदभार संभाल लिया है। न‍िवर्तमान महान‍िदेशक एस एस देशवाल ने बल मुख्यालय में नवन‍ियुक्‍त महान‍िदेशक अरोड़ा को प्रथागत बैटन सौंपा।

आईटीबीपी के प्रवक्‍ता व‍िवेक कुमार पाण्‍डेय के मुताबिक नवन‍ियुक्‍त महान‍िदेशक अरोड़ा ने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सेवाएँ दी हैं। उन्होंने वर्ष 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली।

एक प्रशिक्षक के रूप में भी अरोड़ा ने आईटीबीपी में उल्लेखनीय योगदान दिया था और वर्ष 2000 से 2002 तक आईटीबीपी अकादमी, मसूरी, उत्तराखंड में कमांडेंट (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत रहे।

आईटीबीपी के प्रवक्‍ता ने बताया क‍ि संजय अरोड़ा पर्वतीय तैनातियों के लिए विशेषज्ञ समझी जाने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल-आईटीबीपी के 31वें प्रमुख हैं।वहीं, 1962 में गठित आईटीबीपी प्रमुख रूप से भारत चीन सीमा सुरक्षा के लिए तैनात है।