‘संसद TV’ के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे शशि थरूर और प्रियंका चतुर्वेदी

sansad tv

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी नये शुरू हुए ‘संसद टीवी’ के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे। थरूर के शो का नाम ‘टू द प्वाइंट’ है जिसमें वह विभिन्न हस्तियों से सवाल करेंगे, जबकि प्रियंका ‘मेरी कहानी‘ नामक कार्यक्रम की मेजबानी करती दिखेंगी जिसमें संसद की महिला सदस्य उनके साथ जीवन के अपने सफर की कहानी साझा करेंगी।

थरूर ने कहा, ‘‘मैंने यूएन टेलीविजन के लिए माइकल डगलस (हॉलीवुड अभिनेता) और कई अन्य हस्तियों के साक्षात्कार किये थे। इसलिए मैं यह दावा जरूर कर सकता हूं कि एक एंकर के तौर पर मेरे पास अनुभव है। लेकिन यह मेरे लिए थोड़ा नया बदलाव जरूर होगा कि सवालों के जवाब देने की बजाय लोगों से सवाल पूछने होंगे।”

प्रियंका ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प जगह है क्योंकि यहां विमर्श पर आपका नियंत्रण होगा…आप मेहमानों से जैसा सवाल चाहें, वो पूछ सकते हैं।” संसद टीवी पर अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय, सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी अलग अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करते दिखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर बुधवार को संसद टीवी की शुरुआत की थी। लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर यह नया चैनल आरंभ किया गया है।

About The Author