महिला ऑटो ड्राइवर से शिवसेना नेता ने की सेक्स की डिमांड, पार्टी से बर्खास्त
नई दिल्ली। शिवसेना ने पार्टी के एक नेता को महिला ऑटो चालक को कथित तौर पर परेशान करने और शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने पर पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इस प्रकरण पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आरोपी जितेंद्र खाडे को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस ने भी मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि घटना का खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ जिसमें महिला ने उसकी सरेराह पिटाई की। श्रीनाथ नगर के वार्ड प्रमुख जितेंद्र खाडे ने एक महिला ऑटो चालक को परेशान किया। इतना ही नहीं आरोप है कि खाडे ने महिला पर शारिरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला।
विरार थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेश वरडे ने बताया कि खाडे ने महिला ऑटो चालक की गाड़ी से उसका नंबर लिया और फिर फोन करके उसे परेशान करने लगा। इतना ही नहीं उसने महिला को उसके साथ शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, नहीं मानने पर खाडे ने महिला से अन्य महिलाओं के नंबर भी मांगने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक, बीती 24 जनवरी को महिला ने खाडे को विरार ई के फूलपाड़ा में मिलने के बुलाया। जैसे ही वो वहां पहुंचा, महिला ने पूर्व नियोजित योजना के तहत स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी को थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद शिवसेना हरकत में आई और आरोपी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया। पालघर से शिवसेना जिलाध्यक्ष वसंत चव्हाण ने कहा, “सीएम उद्धव ठाकरे के आदेश पर हमने तत्काल प्रभाव से जितेंद्र खाडे को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।” उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ शिवसेना की जीरो टॉलरेंस नीति है और खाड़े ने पार्टी की बदनामी की है।