Social media पर 56 इंच के सीने की तुलना 56 इंच की जीभ से

AAp hoarding

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में ऐतिहासिक जीत के साथ हैट्रिक लगाई हो, लेकिन पहली बार जीत का रंग सुकमा शहीदों की शहादत के चलते फीका दिखा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मनोज तिवारी के सुकमा शहीदों के चलते जीत उस बयान को वायरल करते हुए बधाई दी, जिसमें ढोल और आतिशबाजी न करने और मिठाई नहीं बांटने की बात भी कही गई थी।

खास बात है कि केजरीवाल का मिलकर करेंगे काम ट्वीट देर शाम वायरल होता रहा। वहीं, इस बयान के साथ यूजर्स ने विजेंद्र गुप्ता का पोस्टर, डेंगू, चिकनगुनिया के बयान को भी ट्रोल किया। इंटरनेट पर करीब आठ लाख से अधिक यूजर्स ने जीत को शेयर किया।

वहीं, एमसीडी इलेक्शन फेसबुक व गूगल इंडिया के ट्रॉप ट्रेंड में शामिल रहा। फेसबुक, टिवटर और व्हाटसऐप पर लोकसभा चुनावों की जीत के बाद मोदी के नाम पर बीजेपी को मिल रही जीत के बाद दिल्ली की फतह का रंग फीका दिखा।

यूजर्स ने अपने इलाकों के फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि चलो जीत का जश्न खुमारी में नहीं है। सुकमा शहीदों के नाम पर जीतने वाले भी इन शहीदों के परिवार वालों के साथ दुख की घड़ी में शामिल हैं।

कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया की डीपी को ब्लैक करते हुए शहीदों के नाम नमन के नाम कर रखा है। यूजर्स लिखते हैं कि शहीदों के आगे कोई जीत मायने नहीं रखती है।

About The Author