खेलमंत्री विजय गोयल ने स्लम बच्चों को बांटी किताबें
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने आज अपने आवास पर स्लम के बच्चों को कहानियों की किताबें बांटी। उन्होंने बच्चों से कहानियां सुनीं और उन्हें एक कहानी सुनाई तथा इस अवसर पर गोयल ने देष भक्ति के गीत भी बच्चों को सुनायें। गोयल ने बच्चों से कहा कि किताबें पढ़ने की आदत डालें।
इस अवसर पर भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री रूपा गांगुली ने भी बच्चों के साथ अपने बचपन के अनुभव बांटे और उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे खूब पढ़े-लिखें ताकि कल बड़े आदमी बन सकें। दिल्ली के विभिन्न इलाकों से आए बच्चों के लिए आज उत्सव जैसा दिन था।
सुबह लगभग १०.०० बजे से ही वो खेल मंत्री विजय गोयल के आवास पर एकत्र होने लगे थे। ६ से १६ वर्श की आयु वर्ग के ये बच्चे किताबों को उपहार में प्राप्त कर बहुत खुष थे। उन्होंने वादा किया कि वो खेल मंत्री का कहना मानेंगे और पढ़ने की आदत डालेंगे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई, नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने आज इस कार्याक्रम का आयोजन किया था।
इस अवसर पर संगठन के महानिदेषक, कार्यकारी निदेषक तथा दिल्ली राज्य के प्रभारी निदेषक सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारियों मौजूद थे। दिल्ली की लगभग १८० बस्तियों में काम कर रही समाजसेवी सुश्री मृदुला टंडन ने स्लम से आये सभी बच्चों का अभिनन्दन किया।