अद्भुत यात्रा के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त मोदी: ट्रम्प
अहमदाबाद| दो दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य स्वागत किया|
एयरपोर्ट से सीधे गांधी आश्रम पहुंचे ट्रम्प दंपत्ति ने महात्मा गांधी को सूत से बनी माला अर्पण की और उनका चरखा भी चलाया|
इस मौके पर पीएम मोदी ने चरखे पर सूत किस प्रकार कांता जाता है, यह ट्रम्प दंपत्ति को समझाया| गांधी आश्रम की विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा “टू माय ग्रेट फ्रेंड प्राइमिनिस्टर मोदी… थेंक्यू, वंडरफूल विजिट|”