फिर शिवराज बने MP के सीएम, सिंधिया बोले, मैं आपके साथ खड़ा हूं
भोपाल/नई दिल्ली। एक बार फिर मध्यप्रदेश में ‘कमल’ खिल गया है। शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद चौहान ने जनता कर्फ्यू की सफलता का जिक्र करते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए आगे आएं।
शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे। उधर, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने पर शिवराज सिंह चौहान जी को हार्दिक बधाई। प्रदेश के विकास प्रगति और उन्नति में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में मप्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।