केंद्र-राज्य संबंधों में आपसी भरोसा और आत्मीयता हो: राजनाथ

0

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अंतःराज्यीय परिषद की ११वीं स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय वित एवं रक्षामंत्री अरुण जेटली, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में भाग लिया।

आंध्र प्रदेश, पंजाब एवं राजस्थान राज्यों के मंत्रियों ने अपने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। केंद्र शासित प्रदेशों एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अंतःराज्यीय परिषद सचिवालय के अधिकारियों के साथ साथ विचार विमर्श में स्थायी समिति के सदस्यों की सहायता की।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हम इस देश को आगे ले जाने की एक समान इच्छा साझा करते हैं और हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि समृद्धि तभी आ सकती है जब देश में शांति और स्थिरता हो।

उन्होंने कहा कि भारत की विशेषता विविधता में एकता की रही है और इसलिए यह अहम है कि केंद्र-राज्य संबंधों में आपसी भरोसा और आत्मीयता हो और हम संकीर्ण विभाजनकारी हितों से ऊपर उठें तथा राष्ट्रीय विकास की एक बड़ी तस्वीर पर ध्यान केंद्रित करें। आज की बैठक १६ जुलाई, २०१६ को आयोजित अंतःराज्यीय परिषद के निणNयों के अनुरूप थी।

पंछी आयोग २००५ में अधिसूचित हुआ था जिसने २०१० में अपनी रिपोर्ट पेश की। पंछी आयोग की अनुशंसाएं ७ खंडों में सन्निहित हैं और ये भारत में केंद्र-राज्य संबंधों के इतिहास; संवैधानिक शासन एवं केंद्र-राज्य संबंधों के प्र्रबंधन;केंद्र-राज्य वित्तीय संबंध और योजना निर्माण; स्थानीय स्व शासन एवं विकेंद्रित शासन; आंतरिक सुरक्षा, आपराधिक न्याय एवं केंद्र-राज्य सहयोग आदि विषयों से संबंधित हैं।

विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय एवं सभी राज्य सरकारों ने विस्तृत टिप्पणियों के द्वारा रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इन टिप्पणियों का अंतःराज्यीय परिषद सचिवालय में विश्लेषण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *