दिल्ली बॉडर पर हज़ारो मजदूरों की भीड़, गांव जाने को जुटे
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर के शहरों में रहने वाले गरीब, मजदूर और प्रवासी लोग किसी भी तरह हर हाल में अपने घरों तक पहुंचना चाहते हैं। अभी रात ९.०० बजे तक ५० हज़ार लोग आनद बिहार बस स्टेशन पहुंच गए है, कुछ लोगो को आईटीओ पर रोक दिया गया है, लेकिन ये लोग बापस जाने को तैयार नहीं हैं। अब पुलिस ने मोर्चा सभाल लिया हैं।
बताया जा रहा है कि यातायात का साधन न मिलने पर लोग पैदल ही घरों की ओर निकल पड़े हैं और दिन-रात चलकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसा ही नजारा दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में देखा जा सकता है। जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है यहां रह रहे लोग किसी भी तरह जल्द से जल्द अपने घरों तक पहुंचना चाहते हैं।
कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण परिवहन सेवाओं के अभाव में शुक्रवार शाम दिल्ली-यूपी सीमा के पास गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घरों की ओर पैदल जाने वालों की भारी भीड़ के चलते में सड़कें पूरी तरह भरी दिखीं। इस हुजूम में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और जवान सभी शामिल हैं। जिस सड़क पर पैदल चलता इंसान शायद ही कभी दिखता हो आज वहां चारों ओर सिर्फ पैदल चलते यात्री ही दिख रहे हैं।
- केजरीवाल बोले, शहर छोड़कर न जाएं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने भी लोग दिल्ली छोड़कर अपने राज्यों में वापस जा रहे हैं उनसे मेरी अपील है कि वे शहर छोड़कर न जाएं। हम आप सब के लिए जगह-जगह खाने का इंतजाम कर रहे हैं। आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी बसअड्डे पर भी बसों के इंतजार में घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई। हालांकि, यहां से बस नहीं जा रहीं। बस लाल कुआं से ही जा रही हैं। फिर भी लोग इस उम्मीद में यहां पहुंच रहे हैं कि शायद उन्हें कोई बस मिल जाए। - तमाम प्रयासों के बाद भी पलायन जारी
लॉकडाउन का आज चौथा दिन है और तमाम प्रयासों के बाद आज भी मजदूरों का पलायन जारी है। हालांकि पुलिस लोगों को इससे रोक रही है। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। यह मरीज हाल ही में फिलीपींस से लौटा है। दिल्ली एयरपोर्ट से युवक को झज्जर स्थित एम्स के कैंसर संस्थान स्थित क्वारंटीन वार्ड में रखा गया था। जहां सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज का उपचार शुरू कर दिया है। धौला कुआं पर भी करीब 500-700 लोग एकत्रीत है। - दवा दुकान के मालिकों के लिए पास, कर्मचारियों के लिए नहीं
दिल्ली ड्रग ट्रेडर एसोसिएशन के महासचिव, आशीष ग्रोवर के बताया कि हमारे पास दवा की दुकान के मालिकों के लिए पास है, लेकिन कर्मचारियों के लिए नहीं है जिसके कारण कर्मचारियों की कमी है। स्टॉक पर्याप्त है लेकिन हमारे पास इसे सामान भेजने करने के लिए परिवहन नहीं है। सरकार को यह स्टॉक खरीदना चाहिए और इसे वितरित करना चाहिए। दिल्ली के आनंद विहार और धौला कुआं पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई है। ये सभी किसी भी कीमत पर अपने-अपने गांव जाना चाहते हैं। - दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली पुलिस ने कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए 24 घंटे सातों दिन के लिए हेल्पलाइन नंबर 01123469526 स्थापित किया है। अब तक हेल्पलाइन नंबर पर कुल 3796 कॉल आ चुकी है।