उन्नाव केस: सजा सुनते ही फूट-फूटकर रो पड़ा था कुलदीप सेंगर!
नई दिल्ली। उन्नाव की बिटिया के पिता की मौत मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत सभी 7 दोषियों को 10 साल कारावास की सजा सुनाते वक्त दिल्ली की एक अदालत ने अहम टिप्पणी की है।
तीस हजारी अदालत के जिला जज धर्मेश शर्मा ने फैसला सुनाते हुए कहा, जिस तरह से अपराध किया गया। पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा गया और दौड़ाया गया, ऐसे में दोषियों के प्रति कोई उदारता नहीं बरती जा सकती। सभी गुनहगार अधिकतम सजा पाने के हकदार हैं।