BJP Leaders: विजयवर्गीय फिर महामंत्री, रमन-वसुंधरा बने उपाध्यक्ष, भाजपा की नई नेशनल टीम का एलान

BJP New National Team Announced

BJP New National Team Announced

BJP Leaders In India: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए 38 नेताओं को शामिल किया है। इनमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 8 महामंत्री बनाए गए हैं। नड्डा की नई टीम में मध्यप्रदेश से 3 नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का पद कायम रखते हुए उपाध्यक्ष के रूप में सौदानसिंह और राष्ट्रीय सचिव के रूप में ओमप्रकाश धुर्वे को शामिल किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने 3 राज्यों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह और वसुंधरा राजे को जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है, वहीं पार्टी में महासचिव की भूमिका निभा रहे कैलाश विजयवर्गीय का पद कायम रखा गया है। मध्यप्रदेश से जहां विजयवर्गीय सहित तीन नेता ओमप्रकाश धुर्वे और सौदानसिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए, वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ तीन नेता सुनील बंसल और डॉ. अलका गुर्जर को जहां स्थान दिया गया, वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह के साथ सरोज पांडे और लता उसेंडी उपाध्यक्ष बनाए गए।

नड्डा की नई टीम
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे, रघुबर दास, सौदानसिंह, बैजयंत पांडा, सरोज पांडे, रेखा वर्मा, डीके अरुणा, एम. चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लता उसेंडी, तारिक मंसूर।
राष्ट्रीय महामंत्री-अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंतकुमार गौतम, तरुण चुग, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बंदी, राधामोहन अग्रवाल।

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन- बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री- शिवप्रकाश
राष्ट्रीय सचिव-विजया राहटकर, सत्या कुमार, अरविंद मेनन, पंकजा मुंडे, नरेंद्रसिंह रैना, अलका गुर्जर, अनुपमा हाजरा, ओमप्रकाश धुर्वे, ऋतुराज सिन्हा, आशा लाकड़ा, कामख्याप्रसाद तासा, सुरेंद्रसिंह नागर, अनिल अंटोनी।
कोषाध्यक्ष-राजेश अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष-नरेश बंसल।

नड्डा की कार्यकारिणी में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सर्वाधिक भागीदारी उत्तरप्रदेश की रही, जहां के 2 नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 2 को महामंत्री, 1 को कोषाध्यक्ष व 1 को संगठन मंत्री बनाया, जबकि महाराष्ट्र के 2, दिल्ली के 2, तेलंगाना के 2, केरल के 2, झारखंड के 2 एवं नागालैंड एवं पंजाब के 1-1 नेता को शामिल किया गया। कार्यकारिणी में दो मुस्लिम नेता उ.प्र.के तारिक मंसूरी, केरल के अब्दुल्ला कुट्टी भी इस बार शामिल किए गए।