महाराष्ट्र, गुजरात के कईं शहरों में घुसा पानी, मौसम का कहर जारी

भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जन-जीवन बुरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त

यमुना नदी

यमुना नदी का जल स्तर

नई दिल्‍ली। देश के अनेक ‎हिस्सों में लगातार हो रही बा‎‎रिश के कारण गुजरात और महाराष्‍ट्र के अनेक शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जन-जीवन बुरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जूनागढ़ सहित गुजरात के कई जिलों में रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराष्‍ट्र के इलाकों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार भारत में मानसून इस वक्‍त चरम पर है। भारी बारिश के चलते यहां की ज्यादातर नदियां उफान पर है। ‎शिमला के नजदीक बादल फटने की घटना के कारण गाड़ियां और मवेशी बहते नजर आए। इधर बा‎रिश की गंभीरता के चलते गुजरात के मुख्‍यमंत्री राघवजी पटेल ने जूनागढ़ में बाढ़ जैसे हालातों के बीच अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

उन्‍होंने कहा ‎कि जूनागढ़ में शनिवार को भारी बारिश हुई। बड़ी मात्रा में पानी शहर में घुस गया है। लोग सुरक्षित हैं, हालांकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें वहां तैनात हैं, और लगातार बचाव कार्य में लगी हुई है। बा‎रिश का दौर यहां पर थमा नहीं है।

मौसम विभाग ने जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि द्वारका, कच्छ, सूरत, वलसाड, नवसारी और सूरत के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों मे अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, अहमदाबाद, आनंद, भरूच, बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, जामनगर, गिर सोमनाथ, कच्छ के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सुरेंद्रनगर, दाहोद, राजकोट, बोटाद, वडोदरा, सूरत, नवसारी के लिए 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है।