संसद सत्र में हर सावधानी बरतेंगे: मंत्री प्रह्लाद जोशी

loksabha

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रभाव संसद के मानसून सत्र पर भी पड़ा है। लेकिन सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है कि सत्र का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाए। संसद का मानसून सत्र जल्द ही आयोजित किया जाएगा। 

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मानसून सत्र (संसद) निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा। सरकार सभी औपचारिकताएं करेगी और सभी सावधानी बरतेगी।
इससे पहले, संसद के दोनों सदनों के महासचिवों को मानसून सत्र के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा गया।

इन दोनों महासचिवों को कहा कि कोरोना काल में संसद में सत्र के दौरान सांसदों की उपस्थिति के दौरान सामाजिक दूरी के मानकों का ध्यान रखा जाए। लोकसभा और राज्यसभा के शीर्ष अधिकारियों को बताया गया कि दोनों ही सदन की अपने-अपने कक्षों से एक साथ काम करने की उम्मीद है।  

About The Author