निर्भया जैसी दरिंदगी रोहतक में

women sexual

रोहतक। निर्भया मामले फैसला सुनाए जाने के बाद अब रोहतक में ठीक वैसी ही दरिंदगी दोहराए जाने का मामला सामने आया है। यहां दरिंदों ने एक २३ वर्षीय नेपाली युवती से सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे बेरहमी से मार डाला।

युवती का क्षत-विक्षत शव देर रात इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप के खाली प्लॉट में मिला। उसका सोनीपत से ९ मई को ५-६ लोगों ने अपहरण किया था। फोरेंसिक एक्सपर्ट की माने तो महिला के सिर को या तो भारी पत्थर से या वाहन से कुचला गया है।

उसके शरीर में सरिया या कोई अन्य नुकीली वस्तु भी डाली गई है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सुमित को गिरफ्त में ले लिया है। सुमित ने बताया कि वह लड़की से शादी करना चाहता था, पर युवती ने मना कर दिया।

About The Author