1 किडनी वाले 73 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात !

corona virus

नई दिल्ली। कोरोना के खौफ के बीच लोकनायक अस्पताल में दिल्ली में 73 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को मात दी है। कोरोना के संक्रमण से पीड़ित होने बाद अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राजधानी दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती 73 साल के बुजुर्ग मनमोहन सिंह में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वह यहां 1 अप्रैल को भर्ती हुए थे।

यहां उपचार के दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, डटकर कोरोना से मुकाबला करते रहे और डाक्टरों के बताए नियमों का पालन किया है। इसी दौरान जब उनके टेस्ट किए, तो वह निगेटिव आए जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुटृी दे गई। मनमोहन को जब अस्पताल से छुट्टी मिली उस वक्त दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे है।

बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल ने उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया गया है। फिलहाल मनमोहन सिंह को अपने घर में सावधानी के साथ रहने को कहा गया है। वह घर में ही 14 दिन तक और आइसोलेशन में रहेंगे।

गौरतलब है कि दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस बुजुर्गों के लिए घातक साबित हो रहा है। कोरोना के कारण देश में अब तक हुई 109 मौतों का विश्लेषण करते हुए स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुल मरीजों में 60 साल से अधिक उम्र के 19 फीसद लोग हैं लेकिन मृतकों में उनकी संख्या 63 % से अधिक है। 30 % मौतें 40 से 60 साल के लोगों की हुई है। जबकि इस आयु वर्ग के 34 % लोग कोरोना से पीड़ित हैं।