दो साल का बच्चा चेन स्मोकर बन हर दिन पीता था 40 सिगरेट
जकार्ता। इंडोनेशिया का मात्र दो साल का बच्चा चेन स्मोकर बनकर हर दिन 40 सिगरेट पीता था। बच्चे का नाम अर्दी रिजाल है,वह सुमात्रा का रहने वाला है।बच्चे ने 7 साल पहले जब सिगरेट पीना छोड़ दिया,तब उसका पूरा हुलिया ही बदल गया। सिगरेट पीने की गंदी आदत छोड़ने के बाद यह बच्चा पहचान में ही नहीं आ रहा है। पूरी दुनिया में इस बच्चे की चर्चा हो रही है।
चेन स्मोकिंग की वजह से अर्दी की हालत यह हो गई थी, कि वह सिगरेट नहीं पाने पर अपने सिर को दीवार पर पीटने लगता था।साल 2010 में सिगरेट पीते हुए धुएं को उड़ाते हुए उसकी तस्वीर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी थी।सिगरेट छोड़ने की कठिन प्रक्रिया के बाद भी अर्दी ने सफलतापूर्वक पूरा किया और अब वह फल तथा सब्जियां खाता है। इससे उसके शरीर में क्रांतिकारी बदलाव आ गया है।
अर्दी ने कहा था,सिगरेट छोड़ना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। यदि मैं सिगरेट नहीं पीता था,तब मेरे मुंह का टेस्ट खराब हो जाता था और मेरा सिर चकराने लगता था।सिगरेट छोड़ने के बाद कहा, ‘मैं अब खुश हूं। मैं और ज्यादा उत्साही हो गया हूं। मेरा शरीर अब तरोताजा महसूस कर रहा है।’ दुखद बात यह थी कि अर्दी के अपने पिता ने मात्र 18 महीने की उम्र में उस पहली बार सिगरेट पिलाई थी।
इसके बाद अर्दी सिगरेट नहीं मिलने पर अपना सिर पीटने लगा,तब उसकी मां डियाने ने सरकार के आईसीयू विशेषज्ञ से मदद मांगी। डियाने ने बताया कि जब अर्दी ने पहली बार सिगरेट छोड़ी,तब उसने अपना सिर दीवार पर मारना शुरू कर दिया।वह पागल सा हो गया था और सिगरेट नहीं मिलने पर खुद को ही मार रहा था। मुझे उस सिगरेट देनी पड़ती थी। हालांकि अब ऐसा नहीं है, मैं अब उसे सिगरेट नहीं देती हूं लेकिन वह जमकर खाता है।