प्याज की माला पहनकर राज्यसभा पहुंचे आप सांसद

0

नई दिल्ली। संसद में आज प्याज के आसमान छूते दामो को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता बकायदा प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे। दोनों सांसद गले पर तख्ती भी टांगे हुए थे जिसमें लिखा था- पासवान जी कह रहे 32 हजार टन प्याज सड़ गई. प्याज सड़ा सकते हो जनता को दे नहीं सकते? प्याज सड़ी है या घोटाला हुआ?

वहीं, राज्यसभा में सीपीएम सांसद के के रागेश ने कहा कि प्याज की आसमान छूती कीमतें लोगों को रुला रही हैं, जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत 120 रु प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। सरकार के एक बयान का जिक्र करते हुए रागेश ने कहा कि गोदामों में 32,000 टन प्याज सड़ गया लेकिन इसे बाजार में नहीं निकाला गया। यह प्याज बाजार में आता तो कीमत इतनी अधिक नहीं बढ़ती। रागेश ने कहा कि हर साल अक्टूबर नवंबर में प्याज की कीमत बढ़ती है। सरकार को मांग में वृद्धि की जानकारी है लेकिन दुर्भाग्य से वह मूकदर्शक बनी हुई है। सरकार समय रहते प्याज खरीद सकती थी और बाजार में हस्तक्षेप कर सकती थी ताकि आम लोगों को राहत मिले। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अब जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। रागेश ने सरकार से बाजार में तुरंत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया ताकि प्याज के दाम कम हो सकें तथा आम लोगों को राहत मिल सके। मालूम हो कि महंगे प्याज को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसके दाम 80-100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में बारिश के कारण आवक प्रभावित हुई है जिसके चलते इसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले आरजेडी के एक विधायक प्याज की माला पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *