Taj Carnival: मात्र 500 रु में ताजमहल-लाल किला को आसमान से निहारने का मौका
सुबह 11 से शाम 7 तक पर्यटक और आगरावासी अच्छी खासी तादात में इस हॉट एयर बैलून राइड का आनंद ले रहे हैं.
Taj Carnival Agra : उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 अक्टूबर से शुरू हुए आगरा के ताज कार्निवल फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून से ताजमहल-लाल किला को आसमान से निहारने का मौका मिल रहा हैं. दरअसल इस राइड का आज आखिरी दिन है. इस हॉट एयर बैलून की राइड के लिए पर्यटक शिल्पग्राम आ रहे हैं.
शिल्पग्राम में हॉट एयर बैलून आसमान में 200 फीट तक उड़ाया जाता है. ऊंचाई से ताजमहल के आसपास लाल किला और ताज नेचर वॉक को देखने का एक अलग ही आंनद है. सुबह 11 से शाम 7 तक पर्यटक और आगरावासी अच्छी खासी तादात में इस हॉट एयर बैलून राइड का आनंद ले रहे हैं.
आगरा विकास प्राधिकरण और आगरा टूरिज्म डिपार्टमेंट की तरफ से आगरा में 25 दिनों के लिए ताज महोत्सव की तर्ज पर ताज कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हॉट एयर बैलून पहली बार शामिल किया है.
आज आखिरी दिन
आगरा विकास प्राधिकरण और आगरा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने शिल्पग्राम में ताज महोत्सव की तर्ज पर 25 दिनों तक चलने वाले ताज कार्निवल फेस्टिवल की शुरुआत की है. इसमें आगरा समेत पूरे ब्रज के कल्चर, खान-पान, शिल्पी, पहनावे को शामिल किया है. आपको पर एक व्यक्ति 500 रुपये के हिसाब से टिकट लेनी होगी.