भाजपा विधायक का अजीब बयान, मेरे 9 बच्चों के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार

bjp mla

भोपाल। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 3 बार बीजेपी विधायक और 9 बच्चों के पिता रामलल्लू बैस ने जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों के लिए नसबंदी कार्यक्रम लागू किया होता,तब मेरे भी 9 बच्चे नहीं होते। बताया जा रहा है कि वह जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की आवश्यकता पर मीडिया से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह (नसबंदी कार्यक्रम) केवल हिंदुओं पर थोपा गया था। बैस ने कहा कि खाली हिंदू पर थोपेंगे तो नहीं होगा।नसबंदी मुस्लिम पर भी लागू होना चाहिए। विधायक ने कहा कि अगर यह मुसलमानों के लिए लगाया जाता,तब मैं रुक जाता और मेरे 9 बच्चे ना होते।

उन्होंने देश में जनसंख्या वृद्धि के लिए बीजेपी सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस सरकार ने चुनाव और सरकारी नौकरियों के लिए दो बच्चे की नीति लागू की थी। लेकिन जब बीजेपी सत्ता में आई तो इस नीति को खत्म कर दिया गया और आबादी बढ़ती रही। उन्होंने कहा कि अब पुरानी नीति पर पुनर्विचार करने का यह सही समय है।

About The Author