जन्मी जुड़वा बेटियां तो मां ने त्यागा, डॉक्टर ने लिया गोद, बोली- उसी से शादी करूंगी जो इन्हें अपनाएंगा
फर्रुखाबाद। कहा जाता है कि मां की ममता से बड़ा कुछ नहीं होता लेकिन अगर जन्म देने वाली मां ही अगर ठुकरा दे तो क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला डॉक्टर कोमल यादव की खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसको सुनकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। जन्म देने के बाद जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकरा दिया।
तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित महिला डॉक्टर कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया। अस्पताल प्रबंधन ने उनको समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन एक नहीं सुनी। सभी औपचारिकताएं पूरी कर वह दोनों बेटियों को लेकर अपने गांव पहुंचीं। आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने उनकी तारीफ की है।
डॉक्टर कोमल यादव वर्तमान में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर खबर आते ही डॉक्टर कोमल की खूब तारीफ हुई। ट्विटर के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनकी स्टोरी को शेयर किया जा रहा है।
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जन्म देते ही जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकरा दिया तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित महिला डॉक्टर डॉ. कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया। डॉ. कोमल यादव वर्तमान में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं। उनका कहना है कि वो शादी भी उसी से करेंगी जो इन दोनों बच्चियों को अपनाएगा।’
आईएएस ऑफिसर ने इस ट्वीट को 31 दिसंबर की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए….। आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने लिखा, ‘जन्म देने वाली मां से परवरिश करने वाली मां का स्थान हमेशा ऊंचा होता है.! डॉ. कोमल यादव इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं। यकीन नहीं होता ऐसी भी मां हैं, जो जन्म देकर बेटियों को मरने के लिए छोड़ सकती हैं। शर्मनाक!! ईश्वर दोनों बेटियों को खुशहाल, स्वस्थ औऱ समृद्ध जीवन दें।’