66 साल का टूटा रिकॉर्ड, रेल हादसे में 1 मौत नहीं
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2019-20 को सबसे सुरक्षित वर्ष घोषित किया है। रेलवे के 166 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि इस साल रेल हादसों में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, कि सुरक्षा पहले- 166 साल में पहली बार वित्तीय वर्ष 2019-20 सबसे सुरक्षित गुजरा है।
अब तक एक भी यात्री की मौत रिकॉर्ड में नहीं आई। दिल्ली से 50 अफसर फील्ड में भेजे गए जिन्होंने हादसों या अनहोनी की आशंका में स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को फैसला लेना सिखाया। पिछले 38 वर्षों में रेलगाड़ियों के बीच टक्कर, आग लगने की घटना और पटरी से उतरने की घटनाओं में 95 फीसदी की कमी आई है।