दिल्ली-एनसीआर का ये फूड मॉल नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
अगर आप दिल्ली एनसीआर में हैं और आपको खाने पीने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, हम आज आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में, जहां आपको राजस्थान से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में मिलने वाले सभी तरह के व्यंजन मिल जाएंगे। अब आपको तय करना होगा कि आप क्या खाएंगे। आपको बता दें कि यह स्थान है गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल फ़ूड मॉल. जिसे तैयार किया है सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के संस्थापक प्रदीप अग्रवाल और उनकी टीम ने।
खाने पीने का अनोखा मॉल
यह एक ऐसा अनोखा मॉल है, जो सिर्फ खाने के शौकीनों के लिए बना है. आपको बता दें कि सुबह से लेकर शाम तक यहां खाने पीने के शौकीनों का मेला लगा रहता है. लोग यहां तरह तरह के खाने का स्वाद चखने के लिए दूर दूर से पहुंचते हैं. अगर अभी तक आप यहां नहीं पहुंचे हैं तो एक बार जरूर जाइए।
जान लें क्या क्या मिलेगा यहां
वैशाली सेक्टर 3 के सिग्नेचर ग्लोबल फ़ूड मॉल में आपको कई सारे ऐसे फूड ब्रांडस मिलेंगे, जो आपको काफी पसंद आएंगे। वैशाली मेट्रो स्टेशन से सटे इस फ़ूड मॉल में खाने के बहुत सारे ऑप्शन्स हैं. इसमें हल्दीराम, बरिस्ता, घूमर, दा बार्बीक्यू , खान चाचा, बिस्त्रो 57, द बर्गर क्लब, चाय थेला समेत कई नेशनल और मल्टीनेशनल ब्रांड्स के रेस्टोरेंट शामिल हैं. इसके अलावा यहां बच्चों के लिए एक किड्स जोन भी है.
घूमर देख याद आएगा राजस्थान
इस फूड मॉल में राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता के रंग में रंगा घूमर रेस्टोरेंट है, जो राजस्थान में होने का एहसास दिलाएगा। यहां मधुर आवाज में आपको राजस्थानी संगीत भी सुनाई देगा। यहां पहुंचते ही स्टॉफ आगंतुकों का राजस्थानी तहजीब से हैंडवॉश करके स्वागत करेंगे। उसके बाद आपके सामने बड़ी सी थाली में 20 से 24 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। आप यहां राजस्थानी गट्टे की सब्जी, रजवाड़ा पनीर, दाल भाटी चूरमा, कढ़ी आदि का टेस्ट ले सकते हैं.
खान चाचा का भी ठिकाना
वर्ष 1972 से दिल्ली एनसीआर में सबसे अच्छे रोल और कबाब के लिए मशहूर खान चाचा की दुकान भी आपको यहां दिख जाएगी। खान चाचा के रेस्टोरेंट में आपको मुगलई और उत्तर भारतीय व्यंजन मिल जाएंगे। इसी तरह यहां भारत में अग्रणी कैजुअल डाइनिंग चेन में से एक, बारबेक्यू कंपनी भी है, जिसमें डाइनिंग टेबल में एम्बेडेड “ओवर द टेबल बारबेक्यू” भी है, जहां मेहमान स्वयं अपनी टेबल पर ग्रिल कर सकते हैं.