facebook AC हैक कर ई-वॉलेट में मंगाए जा रहे पैसे
नई दिल्ली। सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठकर हैकर्स दिल्ली के प्रफेसनल्स के फेसबुक अकाउंट हैक कर रहे हैं। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स अकाउंट होल्डर को कॉल करके न केवल इसकी जानकारी देता है, बल्कि यह भी बताता है कि अब उनके अकाउंट का ऐडमिन वह खुद है।
ऐडमिन का राइट वापस लेने के लिए उन्हें पैसे देने होंगे। रकम जमा कराने के लिए वह लोगों को अपना ई-वॉलेट अकाउंट का नंबर भी देता है। दिल्ली के कई नामचीन लोग अकाउंट में नकदी जमा भी करा चुके हैं।
रकम लेने के बाद भी जब अकाउंट दोबारा शुरू नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट कर दी। इन्हीं पीड़ितों में से एक हैं एकता बख्शी।
क्या है मामला
कड़कड़डूमा में सलून चलाने वाली एकता का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम अमित बताया। शुरुआत में उसने बताया कि वह मुंबई साइबर क्राइम से बोल रहा है।
उनके फेसबुक अकाउंट पर उनके कुछ फॉलोअर ने उनके खिलाफ कंप्लेंट दी है, इसलिए उनका अकाउंट बंद करना पड़ेगा। शुरुआत में उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद उसने दोबारा कॉल कर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है।
अब उनके अकाउंट का वह ऐडमिन है। अगर वह अकाउंट को वापस पाना चाहती हैं, तो इसके लिए उन्हें 5,000 रु देने होंगे। पैसे जमा कराने के लिए कॉलर ने अपना ई-वॉलेट अकाउंट का नंबर भी उन्हें बताया।
उन्होंने कॉलर से कहा कि इसकी क्या गारंटी है कि रकम मिलने के बाद वह उनका अकाउंट को दोबारा चालू कर देगा। पहले वे उसके अकाउंट में 3,000 रु जमा कराए। बाकी रकम अकाउंट वापस मिलने के बाद करा देना।
उन्होंने उसकी बातों में आकर बताए अकाउंट में 3,000 रु ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद भी जब अकाउंट चालू नहीं हुआ, तो उसने कॉल करके बताया कि सॉरी उनके अकाउंट में कुछ दिक्कत आ गई है लिहाजा वह दोबारा यह रकम जमा कराए।
उन्होंने दोबारा 3,000 रु अकाउंट में जमा कराए। बावजूद इसके अकाउंट चालू नहीं हुआ। हैकर्स ने फिर उनसे रकम जमा कराने के लिए कहा। इस बार वे समझ गए कि वह उनसे इसी तरह से रकम ऐंठता रहेगा, अकाउंट चालू नहीं करेगा।
तब उन्होंने हैकर्स से कहा कि अब वे एक भी पैसा नहीं देंगे, बल्कि उसके खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट करेंगे। हैकर्स ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि वे उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे।