प्रयागराज में सामने आया पहला मामला: हिंदू से मुस्लिम बनी ज्योतिका राय

प्रयागराज। धर्मांतरण प्रकरण की जांच कर रही टीम ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है। कानपुर समेत विभिन्न शहरों की युवतियों के अलावा प्रयागराज की एक युवती धर्मांतरण की शिकार हुई है। उसका नाम प्रकाश में आने के बाद अब खुफिया एजेंसियां उसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही हैं। अशोक नगर की रहने वाली इस युवती के बारे में पुलिस छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस के अधिकारी मौन हैं।

अशोक नगर के रहने वाली ज्योतिका राय हिंदू से मुस्लिम बन चुकी है। उसने मैकेनिकल इंजीनियर से बीटेक किया था। इसके बाद उसने एमटेक किया। इस समय में वह दिल्ली में रहकर आगे की पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि धर्मांतरण कराने वालों ने ज्योतिका को भी अपना शिकार बना लिया था। यह जानकारी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां अब प्रयागराज में उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में है। धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार हुए उमर गौतम का प्रयागराज से भी पुराना संबंध रहा है।

फतेहपुर निवासी उमर उर्फ श्याम प्रताप सिंह ने इंटर की पढ़ाई प्रयागराज के एक कॉलेज से की थी। इसके बाद वह बीएससी करने नैनीताल चला गया। वहीं पर वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आ गया और हिंदू से मुस्लिम बन गया। जॉर्ज टाउन की रहने वाली युवती ने भी एक युवक के खिलाफ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करके निकाह करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में जॉर्ज टाउन पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले युवती गायब हो गई थी। उसके परिजनों ने गुड्डू नामक युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उस वक्त युवती ने कोर्ट में बयान दिया कि वह बालिग है।

वह अपनी मर्जी से गई थी। युवती के बयान के आधार पर आरोपी छूट गया। एक बार फिर से युवती ने आरोप लगाया है कि वह घर से निकली तो गुड्डू ने रास्ते में पीछा किया और उसका मोबाइल छीन लिया। धमकी दी कि धर्म परिवर्तन कर अगर उसके साथ निकाह नहीं किया तो वह जान से मार देगा। जॉर्ज टाउन पुलिस आरोपी गुड्डू को पकड़कर पूछताछ कर रही है।