फिल्म सिटी के पहले चरण में बनेंगे इंस्टीट्यूट व स्टूडियो
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली फिल्म सिटी के पहले चरण का प्रस्ताव प्रदेश कैबिनेट को भेज दिया है। 376 एकड़ में विकसित होने वाले पहले चरण के लिए विकासकर्ता कंपनी की तलाश करने के लिए 15 मई तक टेंडर निकाल दिए जाएंगे। यह परियोजना PPP मॉडल पर विकसित की जाएगी। इसमें व्यावसायिक भू उपयोग की जमीन भी विकासकर्ता कंपनी को दी जाएगी।
पहले चरण में एम्यूजमेंट पार्क, विला, फिल्म इंस्टीट‘यूट, फिल्म स्टूडियो आदि विकसित किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण सेक्टर-21 में 1 हजार एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करेगा। इसमें 220 एकड़ जमीन का भू उपयोग व्यावसायिक है। इसकी DPR सीबीआरई कंपनी से बनवाई गई है। डीपीआर शासन को भेजी गई थी। शासन के दिशा-निर्देश में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
DPR में फिल्म सिटी को तीन चरणों में विकसित करने का सुझाव दिया गया है। यह परियोजना पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की तैयारी है। इसमें जमीन प्राधिकरण देगा और पैसा कंपनी लगाएगी। DPR के अध्ययन के बाद इस बात पर मुहर लग गई है कि फिल्म सिटी तीन चरणों में विकसित की जाएगी।
पहला चरण 376 एकड़, दूसरा चरण 300 एकड़ और तीसरा चरण 324 एकड़ में विकसित किया जाएगा। पहले चरण का प्रस्ताव प्रदेश कैबिनेट को भेज दिया गया है। कैबिनेट से पास होने के बाद इसका टेंडर निकाला जाएगा।
15 मई तक टेंडर निकलने की उम्मीद है। परियोजना में 220 एकड़ जमीन व्यावसायिक उपयोग की है। पहले इसका उपयोग प्राधिकरण खुद करने की योजना बनाई थी। लेकिन योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विकासकर्ता कंपनी को ही व्यावसायिक जमीन दी जाएगी। इससे परियोजना को पूरा करने में आसानी रहेगी।